November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भू कानून की मुहिम हुई तेज

उत्तराखंड में भी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून बनाने की मांग

डोईवाला | उत्तराखंड में भी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून बनाने की मांग और मुहिम लगातार तेज होती जा रही है।
डोईवाला में आज लोक गायक अमित पयाल के साथ तमाम युवाओं ने उत्तराखंड सरकार के साथ ही भारत सरकार से भी उत्तराखंड में सख्त भू कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि उत्तराखंड का अपना भू कानून बने जिसमें बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति ना हो क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखंड में जमीनों को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील करने का काम जहां तेजी से किया जा रहा है तो वही भू माफियाओं का कब्जा भी उत्तराखंड की जमीनों पर देखने को मिल रहा है।

लोक गायक अमित पयाल ने अपने गीत के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं साथ ही उत्तराखंड सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जब कानून बने डोईवाला में युवाओं की मुहिम को भी जबरदस्त समर्थन मिला और सभी लोगों ने युवाओं की इस मुहिम का समर्थन करते हुए उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि जल्दी से जल्दी भू कानून बनाकर उत्तराखंड और देव भूमि को खुर्द बुर्द होने से बचाया जाए।