February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Thank you Indian Railways! यात्री ने चाय मांगने पर इफ्तार मिलने पर तस्वीर की शेयर

उन्होंने ट्रेन में उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
शताब्दी एक्सप्रेस में मुस्लिम यात्री ने मांगी चाय, मिला इफ्तार भोजन

नई दिल्ली । भारत में हालिया धार्मिक झड़पों के बीच, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के अटेंडेंट्स ने मंगलवार को एक यात्री को इफ्तार ऑफर कर सभी का दिल जीत लिया। ट्रेन पर सवार यात्री शाहनवाज अख्तर अपना रोजा खोलने वाले थे कि तभी कैटरिंग स्टाफ उनके लिए इफ्तार लेकर आ गया।

एक अधिकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अपने हिंदू यात्रियों को नवरात्रि के दौरान ‘उपवास भोजन’ परोसता है, लेकिन रमजान के दौरान ऐसी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। दरअसल, नवरात्रि त्योहार के मौसम में खानपान विभाग ने एक संपूर्ण विशेष मेनू पेश किया है।

https://twitter.com/MarketsCafe/status/1518926126525173763?s=20&t=0-YVsspXcCYa0VK6YI8WDg

कैटरिंग स्टाफ की इस पेशकश से खुश, अख्तर ने ट्विटर पर लिखा: “इफ्तार के लिए भारतीय रेलवे का धन्यवाद। जैसे ही मैं धनबाद में हावड़ा शताब्दी में सवार हुआ, मुझे मेरा नाश्ता मिला। मैंने पेंट्री मैन से थोड़ी देर में चाय लाने का अनुरोध किया क्योंकि मैं रोजा रखा रहा हूं। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं रोजा रख रहा हूं? मैंने हाँ में सिर हिलाया। बाद में एक दूसरा शख्स इफ्तार लेकर आया।”

उन्होंने ट्रेन में उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने कहा कि भोजन की व्यवस्था व्यक्तिगत रूप से ऑन-बोर्ड कैटरिंग मैनेजर द्वारा की गई थी।

आईआरसीटीसी के ऑन-बोर्ड कैटरिंग सुपरवाइजर प्रकाश कुमार बेहरा ने कहा, “कर्मचारी अपना रोजा तोड़ने के लिए तैयार था और यात्री भी उसी कोच में चढ़ गया था। उसने हमें बताया कि वह रोजा रख रहा है, इसलिए कर्मचारियों ने उसके साथ इफ्तार साझा किया। यह बुनियादी मानवता है।” सोशल मीडिया यूजर्स ने सांप्रदायिक सद्भाव की दिशा में प्रयासों के लिए कर्मचारियों की तारीफ की और साथ ही लोगों ने अख्तर से ये भी कहा कि उन्हें रेलवे के कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिए, न कि रेलवे को।