December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

वीवो की जगह टाटा बनी आईपीएल प्रायोजक

अब वीवो की जगह टाटा बनेगी आईपीएल की प्रायोजक

 


फीचर| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल मेगा नीलामी अगले माह 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में शुरु होगी। साथ ही कहा कि नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ को मेगा नीलामी से पहले अपने खिलाड़ियों के साथ करार करने के लिए करीब दो सप्ताह का समय दिया जाएगा। इस संबंध में एक औपचारिक पत्र एक दो दिनों में इन दोनो टीमों को भेज दिया जाएगा।

पटेल ने साथ ही कहा कि विवो की जगह अब टाटा आईपीएल की प्रायोजक होगी। टाटा टूर्नामेंट के 15वें और 16वें संस्करण के लिए इंडियन टी20 लीग के टाइटल प्रायोजक होगा पटेल ने यह भी कहा कि आईपीएल संचालन परिषद ने वीवो के बाहर निकलने के अनुरोध को मान लिया है। पटेल ने कहा कि वीवो बाहर हो गयी है और उसकी जगह टाटा शीर्षक प्रायोजक बनी है। विवो से आईपीएल प्रायोजन सौदे से बाहर निकलने का अनुरोध किया गया था और बीसीसीआई ने उसे मंजूरी दे दी है। साथ ही कहा कि बीसीसीआई टाइटल राइट्स के लिए समान शुल्क जारी रखेगा।

इसके अलावा अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के सीवीसी कैपिटल के अधिग्रहण को भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित किया गया है और उसी के संबंध में बीसीसीआई द्वारा आशय पत्र जारी किया जाएगा। पटेल ने कहा, गवर्निंग काउंसिल ने अहमदाबाद टीम के सीवीसी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है और इस बारे में एलओआई जारी कर दी जाएगी। पटेल ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक ही राज्य महाराष्ट्र में पूरा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को कम यात्राएं करनी पड़ें।