January 13, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘विद्यार्थियों को वापस लाने की हो व्यवस्था’

देहरादून: उत्तराखण्ड कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की है कि वो उत्तराखण्ड के विद्यार्थी जो अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए हैं और लॉक डाउन में बाहर फंसे हैं, उन्हें लाने का इंतजाम करे।

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड मूल के हज़ारों विद्यार्थी दिल्ली विश्विद्यालय के अलग-अलग महाविद्यालयों में, जिसमे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के पुणे के सिम्बायोसिस समेत अन्य शिक्षण संस्थानों और राजस्थान के कोटा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये विद्यार्थी लॉक डाउन के कारण घर नहीं आ पा रहे हैं जिसके कारण बच्चे व उनके अभिवावक बहुत परेशान हैं। ऐसे में सरकार को जल्द छात्रों को राज्य मे वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।