November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना के बाद अब दून में स्वाइन फ्लू की दस्तक

देश में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब तक राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू के 8 पॉजिटिव मरीज सामने आये है जबकि कुछ सेम्पल अभी जांच के लिए भेजे गए हैं।

देहरादून: कोरोना वायरस के बाद अब उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब तक राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू के 8 पॉजिटिव मरीज सामने आये है जबकि कुछ सेम्पल अभी जांच के लिए भेजे गए हैं।

कोरना वायरस का खतरा अभी तक पूरी तरह टला भी नहीं था औऱ उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है। देहरादून की सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने  26 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं, जिनमे से 8 केस पाजिटिव पाये गए हैं।

अब तक 8 लोगों मे स्वाइन फ्लू की पुष्टि होना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है। प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट पर  रहने के निर्देश जारी किए गये है।आपको बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर भी पहले ही उत्तराखंड अलर्ट पर है।

स्वाइन फ्लू के शुरुवाती लक्षण में कुछ मरीजों को तो गले में जलन, सूजन, उबकाई, उल्टियां या डायरिया भी हो जाता है। तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, तेज सिरदर्द होना, खांसी आना, कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण स्वाइन फ्लू से पीड़‍ित मरीज में दिखाई पड़ते हैं। ये एक तरह का वायरस है जिससे बचने के लिए बार बार हाथ धोने चाहिये, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए औऱ जुकाम बुखार हो तो घर पर ही रहन चाहिए अथवा मास्क पहन कर ही निकलना चाहिए। जहाँ तक इसकी दवाई की बात करें  तो इसके लिए वैक्सीन सभी अस्पतालों में प्रशासन के द्वारा मुहैया करायी गयी है जिसको डाक्टरी सलाह के बाद ले सकते हैं।