सरल, मिलनसार थे आनंद सिंह बिष्ट: सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्राद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट अपने पूरे जीवन क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए चिंतित रहे व साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि और अपने व्यक्तिगत पारिवारिक संघर्षों के बावजूद क्षेत्र में शिक्षा के लिए वे अपना योगदान करते रहे।
धस्माना ने कहा कि अनेक बार वे कोटद्वार में उनके पास भी आये और हमेशा ही उनका व्यवहार बहुत सरल व मिलनसार रहा। दो वर्ष पूर्व देहरादून में उनसे आखिरी बार एक समारोह में हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए धस्माना ने बताया कि वे काफी देर तक पुरानी बातों का जिक्र करते रहे।
धस्माना ने दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट के परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।