बहुप्रतीक्षित और बहुउपयोगी सूर्य धार झील बनकर हुई तैयार
ख़ास बात
- बहुप्रतीक्षित और बहुउपयोगी सूर्य धार झील बनकर हुई तैयार।
- कल सीएम करेंगे उद्घाटन।
- आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- पर्यटन के रूप में भी झील लोगों को अपनी और आकर्षित करेगी।
डोईवाला | डोईवाला विधानसभा के सिला चौकी में बनी सूर्य धार झील और बांध जो 30 गांव के हजारों लोगों को पीने का पानी देगा तो वहीं सैकड़ों हैक्टेयर खेतों की सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।
यह सूर्य धार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है और कोरोना काल में झील बांध बांध का तैयार हो गई है जिसका फायदा अब लोगों को मिलने जा रहा है। पर्यटन के रूप में भी झील लोगों को अपनी और आकर्षित करेगी क्योंकि इस झील के पानी में लोग नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। कल 29 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक भव्य समारोह में इस सूर्य धार झील का उद्घाटन करेंगे।
डोईवाला विधानसभा को एक बड़ी योजना से भी जोड़ने का काम मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला और देहरादून को अब बारह महीने पीने के पानी की कमी नहीं होगी और ना ही सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी झेलनी पड़ेगी क्योंकि सूर्य धार के साथ ही एक और बांध सॉन्ग नदी पर बनेगा जिसकी स्वीकृति वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिल चुकी है जो उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कल 11:00 बजे होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण गढ़वाली भजनों के साथ लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में एक और पर्यटक स्थल के रूप में सूर्य धार लोगों के मनोरंजन का स्थान बनेगी जिसके लिए सारी तैयारियां की गई हैं।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]