December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत करीब 125 परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है।

 

पौड़ी | उत्तराखंड के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने आज जिला योजना की समीक्षा बैठक की और जिले के अधिकारियों से जिले के विकास कार्यों का हाल जाना।

जिला योजना की समीक्षा पर कृषि मंत्री ने बताया कि जिला योजना में अवमुक्त बजट के सापेक्ष 79 प्रतिशत का बजट खर्च किया जा चुका है जो कि कोरोना काॅल में शासन प्रशासन के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बैठक में प्रभारी मंत्री का कृषि व मत्सय पशुपालन पर विशेष ध्यान दिखा जिसके चलते उन्होंने इनकी प्रोग्रेस पर जानकारी जुटाई गई।

इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के कई गांवों को माॅडल विलेज के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इन गांवों में सेब की खेती के साथ कई गांवों में किवी की खेती भी की जा रही है। वहीं बद्री गाय के पालन से दुग्ध उत्पादकों को खासा फायदा हो रहा है, जबकि न्यूट्री गार्डन को तैयार कर बच्चों में पौष्टिकता भरी जाये इस पर भी जिले के हर ब्लाक में कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत करीब 125 परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है जबकि जिले का लक्ष्य 250 परिवारों को स्वरोजगार योजना से जोड़ना है। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा।

कृषि मंत्री ने ड्राय ऐरिया पर स्ट्राबेरी के पौध लगाने को कहा है वहीं जिले के विकास कार्यो से मंत्री संतुष्ट नजर आये। उन्होंने कहा कि जिले में बदलाव अब नजर आ रहा है चाहे वह पैराग्लाईडिंग, पैरामोटरिंग, क्याकिंग से हो या फिर पार्को के इनोवेशन से। उन्होंने बताया कि होमस्टे भी पर्यटकों को पहाडों में ठहराने का बेहतर जरिया बन रहे हैं जो अच्छी बात है।