सुबोध उनियाल ने दी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई
पौड़ी| 21 वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पौड़ी पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शिकरत करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य अभी जवान हुआ है तो राज्य में अभी बहुत सा विकास ऐसा है जो सरकार को पूरा करना है और जिसकी जनता को आश भी है लेकिन अब तक सरकार मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने पर पूरा जोर देती आई है। जिसमें स्वास्थ सुविधाओं से लेकर स्वरोजगार के अवसरों को बढावा दिया गया है। हालंांकि इस बीच राज्य में पलायन और बेरोजगारी की दर जरूर बढी जिस पर सुबोध उनियाल ने कहा कि खेत खलियानों को आबाद हो इसके पूरे प्रयास उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे है जिस पर काश्तकारों योजनाआंे को लाभ लेकर एक बार फिर से खेती की तरफ अग्रसर हो रहे है वहीं बेरोजगारी को दूर करने के लिये भी कोरोना कॉल से स्वरोजगार योजनाए नौजवानों के लिये प्रदेश में संचालित की जा रही है जिससे बेरोजगारी को दूर किया जा सके और इसमें सरकार काफी हद तक सफल भी हुई है कार्यक्रम मंे सुबोध उनियाल ने महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाल और विभागीय स्टालो का निरीक्षण भी किया और खेती कर रही है महिलाओं को सीख लेने की नसीहत उन लोगों को दी जो खेती से विमुख हो रहे हैं।