November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

थराली में खुलेगा जिला विकास प्राधिकरण का सब कार्यालय

गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने पौड़ी पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये मण्डलीय कार्यालय से जिला विकास प्राधिकरण चमोली के साथ अहम् बैठक की।

 

पौड़ी: जनपद चमोली के थराली में ज़िला विकास प्राधिकरण का सब कार्यालय खोला जाएगा। इस सन्दर्भ में गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए हैं।

गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने पौड़ी पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये मण्डलीय कार्यालय से जिला विकास प्राधिकरण चमोली के साथ अहम् बैठक की।

बैठक में रविनाथ रमन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 65 लाख का बजट अनुमोदित किया। इसके साथ ही उन्होंने अब तक हुए निर्माण कार्यों का ब्यौरा भी मांगा। गढ़वाल कमिश्नर ने पहाड़ी क्षेत्र में 30 डिग्री से कम ढलान वाले स्थान पर लोगों की मांग के तहत 30 वर्ग मीटर – जिस में सिर्फ एक मंजिला मकान ही शामिल होगा व जिसकी ऊँचाई करीब 3.5 मीटर तक ही हो – ऐसे भवन निर्माण के लिए इसकी संस्तुति सहित बोर्ड के माध्यम से शासन को भेेजने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि 30 डिग्री की ढलान पर 3.5 मीटर से ऊंचे भवनों का निर्माण अब नहीं होने दिया जाएगा जो कि आपदा का भी बड़ा कारण बनते हैं। गढ़वाल कमिश्मर ने चमोली जिले के थराली में सब-कार्यालय खोलने के लिए भी सर्व सहमति से शासन को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया है।

वहीं चमोली जिलाधिकारी को जिले में सौंदर्यीकरण के कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं साथ ही सड़कों की हालत सुधारने को भी कहा है।