भगवानपुर में 11 कक्षा के छात्रो का रजिस्ट्रेशन प्रधानाचार्य द्वारा ना कराये जाने से छात्र परेशान
भगवानपुर| भगवानपुर तहसील मे पढ़ने वाले समाज कल्याण द्वारा संचालित राजकीय सुरेन्द्र राकेश आवासीय विद्यालय मक्खनपुर के कक्षा 11 के छात्रो ने प्रधानाचार्य पर उनका रजिस्ट्रेशन ना कराने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराये जाने की मांग की है। छात्रो का कहना है उन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा इसी विधालय से 2021 मे पास की थी, मगर प्रधानाचार्य ने उन्हे कक्षा 10 की टीसी नही दी ओर उन्हे 11 मे वही से रजिस्ट्रेशन कराने व साथ ही एनसीसी देने की बात कही, मगर अब रजिस्ट्रेशन का समय निकल गया और उसके बावजूद भी प्रधानाचार्य हम छात्रो को धोखे मे रख रहे हैं, जिससे हम छात्रो का भविष्य खराब होने का खतरा बना हुआ है।
उपजिलाधिकारी भगवानपुर ने बताया की छात्रो ने एक शिकायती पत्र दिया है। प्रधानाचार्य से तुरन्त छात्रो की शिकायत के सम्बंध मे बात की तो उन्होनें कहा है की सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य प्रोसेस में है।