December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर पुलिस पर पथराव

कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तीतर बितर किया।

रुड़की। मंगलौंर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर विवाद उत्तपन्न हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस टीम को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तीतर बितर किया। सूचना पर रुड़की ए,एसड़ीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ मंगलौर के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना की गई थी । सरकारी भूमि को मुक्त करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम कुमराडा गाँव पहुंची , प्रशासन और पुलिस द्वारा अतिक्रमण मुक्त  करने  के  दौरान जमकर पथराव भी हुआ। पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान कई लोग और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पथराव में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को भी चोटे आई है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठी भांजी। मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। अभी भी मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद हैं। गांव में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मोके पर रुड़की एएसड़ीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला पहुंचे है।