कैबिनट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर राजनीति में हलचल
देहरादून | मंगलवार को मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री हरक सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते कहा कि आज तमाम शहीदों की आत्माएँ रो रही होंगी। यह देखकर कि हमने राज्य की बागडोर किन नालायकों और बेवक़ूफ़ों के हाथों में सौंप दी | अपने बयानों को लेकर हरक सिंह रावत हमेशा चर्चा में रहते है |चुनावी दौर में हरक सिंह रावत के इस बयान ने सत्ता में हलचल मचा दी है | उनके इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री धामी से जब सवाल किये गए तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि इस बयान के मायने हरक सिंह रावत ही बखूबी जानते होंगे कि उन्होंने किस परिपेक्ष्य में यह बयान दिया है और इस बयान के क्या अर्थ और मायने हैं|