December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एसटीएफ की टीम ने साइबर सेंटर में की छापेमारी

उनके कब्जे से फ्रॉड में उपयोग किए जा रहे मोबाइल फोन, कंप्यूटर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं

देहरादून | आईटी पार्क  स्थित एक निजी भवन में चल रहे साइबर सेंटर में एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की | इस दोरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

उत्तराखंड एसटीएफ ने देश के सबसे बड़े पावरबैंक फर्जीवाड़े के बाद आज फिर देहरादून से चल रहे इंटरनेशनल साइबर अपराध का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से फ्रॉड में उपयोग किए जा रहे मोबाइल फोन, कंप्यूटर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। एसटीएफ की कार्रवाई अभी गतिमान है।

उत्तराखंड एसटीएफ के एसपी अजय सिंह ने बताया कि आईटी पार्क क्षेत्र में साइबर अपराध की सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ ने टीमें गठित कर यहां एक निजी भवन पर ट्रेकनाउ ट्रेवल्स के यहां छापा मारा। यहां जानकारी जुटाने पर पता चला कि यूएस एजेंट बनकर विदेशी सिटीजन से फ्रॉड किया जा रहा था।

अभी एसटीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ चल रही है। इनके द्वारा कितने लोगों से फ्रॉड किया गया जानकारी जुटाई जा रही है। देर शाम मामले में एसटीएफ के डीआईजी विस्तृत जानकारी देंग |