वीर शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत को पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

पौड़ी | जनपद पौड़ी के वीर शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत को पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
एंकर-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उत्तराखंड के रिखणीखाल ब्लॉक के शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत को पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए उनके पैतृक गांव पीपल सारी पहुंचे। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत उनके द्वारा शहीद के परिवार को सांत्वना दी गई। गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि नायक हरेंद्र सिंह रावत देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इसके साथ ही उन्हें गर्व भी है कि वै ऐसी देवभूमि से ताल्लुक रखते हैं। जहां समय-समय पर ऐसे वीर सपूत जन्म लेते हैं जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से लगातार आतंकवादियों के हमले में उत्तराखंड के वीर नोजवान शहीद हो रहे हैं। जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय में गंभीरता से निर्णय लेने होंगे। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ।उन्होंने कहा कि शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत के परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है और पूरा कांग्रेस परिवार शहीद के परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।