December 26, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रदेश के जीर्णशीर्ण स्कूलों की जल्द होगी मरम्मत डॉक्टर धन सिंह रावत

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में जीर्णशीर्ण स्थिति में और बहुत खराब हालत वाले स्कूलों के लिए पहले से ही बजट की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि सभी जिलाधिकारियों और सीईओ को इन स्कूलों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने विभाग में बजट की कोई कमी नहीं होने की बात बताई और अगर किसी स्कूल की खराब हालत सामने आती है, तो उसकी जल्दी सुधार की जाएगी।

 

उत्तराखंड में अब स्कूलों को खोलने की तैयारी हो रही है और इसके लिए सभी स्कूलों को चिन्हित किया गया है जहां सुविधाएं कम हैं। सभी स्कूलों के लिए बजट की व्यवस्था की जा चुकी है, ताकि बच्चों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

साथ ही, उन्होंने किताबों के मामले में भी बताया कि सभी स्कूलों में किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें एडेड स्कूल भी शामिल हैं। पहली बार, प्रदेश में 4500 टीचरों के ट्रांसफर किए गए हैं ताकि सभी स्कूलों में उचित व्यवस्था हो सके।