श्रीनगर प्रत्याशी मोहन काला ने पौड़ी पहुंचकर भरा नामांकन पत्र
श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष व श्रीनगर प्रत्याशी मोहन काला ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भर दिया है

श्रीनगर | श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष व श्रीनगर प्रत्याशी मोहन काला ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन भरने के बाद मोहन काला ने कहा कि पिछले 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा प्रदेश सहित श्रीनगर विधानसभा के घोर उपेक्षा राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और निश्चित तौर से श्रीनगर की लड़ाई आसान नहीं होगी । वही जिस तरह से लोगों का रुझान इस बार क्षेत्रीय पार्टी की ओर बढ़ा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार जनता क्षेत्रीय पार्टी को बहुमत के साथ विधानसभा भेजने के लिए तैयार है।