स्पूतनिक वी वैक्सीन दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 15 जून से उपलब्ध होगी
नई दिल्ली । रूस की कोरोनावायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 15 जून से उपलब्ध होगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दिल्ली में पहले से ही लगाई जा रही है। इंद्रप्रस्थ अपोलो
अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन की कीमत 1145 रुपये प्रति डोज (948 रुपये वैक्सीन + 47 रुपया जीएसटी + 150 रुपया सर्विस चार्ज) होगी।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार शाम तक वैक्सीन की खेप अस्पताल पहुंच सकती है। वहीं केंद्र द्वारा टीकों के तय किए दाम के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 780 रुपये (600 रुपये वैक्सीन की कीमत + 5 प्रतिशत जीएसटी + 150 रुपये सर्विस चार्ज) रुपये प्रति डोज होगी। कोवैक्सीन का दाम 1410 रुपये (1200 रुपये कीमत + 60 रुपये जीएसटी + 150 रुपये सर्विस चार्ज) प्रति डोज होगा।
ज्ञात रहे कि भारत में डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है। कंपनी के हैदराबाद और विशाखापटनम स्थित प्लांट में इसे तैयार किया जा रहा है।