प्रधानमंत्री के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की समीक्षा बैठक से मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्रियों की समीक्षा बैठक से मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गयीं। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा समेत कुछ अन्य मंत्री मौजूद हैं।बैठक शाम पांच बजे प्रारम्भ हुई।
पीएम मोदी पिछले सप्ताह से मंत्रियों से छोटे-छोटे गुट में मिल रहे हैं। अनौपचारिक माहौल में तमाम मुद्दों पर फीडबैक लिया जा रहा है। इसे मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा और मंत्रिमंडल में फेरबदल से जोड़ा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने चुनिंदा मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए अब तक कई बैठकें की हैं। खासकर कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान यह बैठकें की गईं।
प्रधानमंत्री ने बीते गुरुवार 7 मंत्रालयों के साथ अपने आवास पर पांच घंटे से अधिक समय तक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कोविड संकट के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों का आकलन किया। पीएम मोदी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की उनमें धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और हरदीप पुरी शामिल थे।