सूर्य ग्रहण | हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने किया विशेष स्नान
सुबह से ही दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना की।
हरिद्वार: साल के पहले और सबसे बड़े सूर्य ग्रहण का असर हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भी देखने को मिला। सुबह से ही दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालु गंगा में उतर कर तप करते भी नजर आए।
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान गंगा घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने और दान आदि देने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन हर की पैड़ी पर पहुंचकर स्नान और पूजा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस दौरान हरकी पैड़ी पर सभी धार्मिक गतिविधियां थमी रहीं और मंदिरों के कपाट भी बंद रहे।