लक्सर पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने महिलाओं को किया सम्मानित
लक्सर, हरिद्वार| लक्सर-ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अकोढां कला में रायसी रोड स्थित हेलीपैड पर पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा द्वारा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को शौल वितरण किए गए।
वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा पिछले काफी समय से लगातार पहाड़ परिवर्तन समिति के माध्यम से सामाजिक कार्य करती रहती हैं, पहाड़ परिवर्तन समिति गरीबों बेसहारा दिव्यांगों आदि जरूरतमंदों को लगातार पिछले कई वर्षों से मदद करती आ रही है। उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में उन्होंने खानपुर क्षेत्र की महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खादर क्षेत्र में पिछले काफी समय से अनेक समस्याएं चली आ हैं। जिनका निवारण होना अति आवश्यक है, आपके क्षेत्र का जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो आपकी प्रत्येक समस्या को सुने-समझे और समस्या का निराकरण करने में सक्षम हो। आज परिवर्तन का समय है इसका सदुपयोग करें और एक नई परिवर्तन की लहर चलाकर क्षेत्र से नकारात्मक शक्तियों को दूर करें।
पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए समिति प्रतिवर्ष गर्म कपड़ों के माध्यम से सहयोग करती आ रही है। कोरोना संक्रमण के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में जहां जल्दी से पहुंचना संभव नहीं होता ऐसे क्षेत्रों में समिति द्वारा दवाइयां, खाद्य सामग्री, कपड़े, सौर ऊर्जा आदि जरूरत की चीजें पहुंचाई गई।
उन्होंने बताया कि खानपुर क्षेत्र की महिलाओं की अनेक समस्याएं थी जिन्हें उन्होंने सुना और निवारण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि वह अपने जनप्रतिनिधि को इतना सक्षम बनाए की वह आपकी आज की और आने वाले कल की भी समस्याओं का निवारण कर सके। आज हेलीपैड पर आयोजित महिलाओं के सम्मान के लिए बुलाए गए कार्यक्रम का संचालन प्रधान संजय चौधरी ने किया उन्होंने उमेश कुमार द्वारा कराए गए 1 महीने के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान सोनिया शर्मा ने लगभग सात-सो महिलाओं को शॉल ओढां कर सम्मानित किया।