December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | साल के आखरी स्नान सोमवती अमावस्या पर उमड़ी श्रधालुओं की भीड़

साल के आखरी स्नान सोमवती अमावस्या पर श्रधालुओं ने लगाई माँ गंगा में आस्था की डुबकी
हरिद्वार |आज सोमवती स्नान के अवसर पर श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा स्नान कर रहे हैं। सनातन धर्म में सोमवती स्नान का विशेष महत्व है, इसलिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरकी पौड़ी पर गँगा स्नान, पूजा और दान कर पूण्य लाभ कमा रहे हैं। वहीँ प्रशासन ने भी कोरोना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है, पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद श्री गंगा सभा संत समाज और धार्मिक संस्थाओं ने इसका विरोध किया था, परन्तु इस बार सोमवती स्नान पर्व पर जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छूट दी गई है।
 हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि सोमवती स्नान पर भारी भीड़ श्रद्धालुओं की हरकी पौड़ी पर उमड़ती है इसलिए कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कराते हुए लोगों को हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करवाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ ही कुंभ मेले के लिए आई हुई पुलिस फोर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है। उनका कहना है कि हरकी पौड़ी पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है जिसके तहत यदि ब्रह्मकुंड पर भीड़ का दबाव बढ़ता है तो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा और यदि अनुमान से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ हरकी पौड़ी पर बढ़ती है तो सभी बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। मेला कंट्रोल रूम से भी हरकी पौड़ी और सभी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है।
वहीं गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे है श्रद्धालुओं का कहना है कि आज बहुत ही पावन त्यौहार है। सोमवती अमावस्या का आज के दिन को पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और दूर-दूर से आकर श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करते हैं। हमारा भी बड़ा सौभाग्य है कि हमें भी मां गंगा में स्नान करने का अवसर मिला। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन दान-पुण्य करने का काफी महत्व होता है हमें गंगा स्नान करके काफी अच्छा लगा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बॉर्डर पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग की गई और सभी श्रद्धालुओं के मास्क भी चेक किए गए और हमारे द्वारा भी भारत सरकार की गाइडलइन के अनुसार ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गंगा स्नान किया जा रहा है।
साल के आखरी स्नान सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, परन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भी तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। बॉर्डर पर पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।