December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जनपद पौड़ी गढ़वाल का लाल हुआ शहीद

ग्राम ओड़ियारी, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह हुए शहीद।

 

पौड़ी | उत्तराखंड से देश के लिए दुखद खबर है। जी हां, उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के उल्‍लंघन के दौरान ग्राम ओड़ियारी, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए हैं।

जवान के शहीद होने की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के वीर जवान के शहीद होने कोटिशः नमन नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। वही सीएम का कहना है कि एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]