पौड़ी विधानसभा सीट से समाजसेवी गणेश चंद्र ने भाजपा के टिकेट टिकट से अपनी दावेदारी की पेश
पौड़ी| पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी गणेश चंद्र ने पौड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
पौड़ी के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए गणेश चंद्र ने कहा है कि वे पौड़ी की विकास को सुनिश्चित करने के लिए राजनीति में उतर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरती है तो वे ये सीट जीतकर BJP की झोली में डाल देंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि पौड़ी को अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म में एक अलग पहचान दिलाई जाए। जिससे देश विदेश में पौड़ी की एक पहचान उजागर की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी प्राथमिकता बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने की रहेगी। जिससे अधिक से अधिक युवाओं को पौड़ी विधानसभा में रोजगार दिलाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी योग्यताओं के आधार पर उन्हें आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी के रूप पौड़ी से मैदान में उतारेगी और वे भी निस्वार्थ भाव से प्रदेश, पौड़ी विधानसभा की सेवा करेंगे। जिससे प्रदेश और पौड़ी को विकास की नई ऊंचाइयों में ले जाया जा सकेगा।