January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्‍तराखंड के मसूरी समेत इन पर्यटक स्‍थलों पर हुआ हिमपात

उत्‍तराखंड में मौसम की भविष्‍यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई। आज सूबे में मौसम ने करवट बदली। मसूरी समेत कई पर्यटक स्‍थलों पर सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। इससे पर्यटक इन स्‍थलों की ओर पहुंच रहे हैं।

 देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। नैनीताल व मसूरी समेत पहाड़ों में बर्फबारी हुई। वहीं, निचले इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जा रही है। पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। अगले दो दिन बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रह सकता है। आइए देखें तस्‍वीरों में

1 गुरुवार को मौसम के एकाएक करवट बदलने से देहरादून जनपद के जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर सीजन का पांचवां हिमपात हुआ। चकराता की ऊंची चोटियों में शुमार लोखंडी, बुधेर, कोटी-कनासर, देववन, खडबां, मुंडाली, कथियान समेत आसपास के इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है।

यहां पहले से जमी बर्फ की मोटी परत अभी पिघली भी नहीं थी कि फिर से मौसम की बर्फबारी शुरू होने से समूचा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया। ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते जनजाति क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।