स्मार्टफोन रेडमी 10 अगले साल होगा लॉन्च
लांच पहले डिस्प्ले-रैम डीटेल्स का खुला राज
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 10 2022 अगले साल लांच होने वाला है। इससे पहले हीडिस्प्ले-रैम डीटेल्स का राज खुल गया है। हाल ही में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है जो इस बात का संकेत है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पहले इस रेडमी मोबाइल फोन को एफसीसी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से कुछ रेडमी 10 2022 स्पेशीफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि आगामी रेडमी र्स्माटफोन को एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित एमआईयूआई 12.5 के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ लिस्ट है इसका मतलब फोन में ग्राहकों को फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन मीडियाटेक एमटी6769 प्रोसेसर के साथ 4जीबी/6 जीबी रैम ऑप्शन्स मिल सकते हैं। टिप्स्टर के अनुसार, रेडमी 10 2022 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सैमसंग एस5केजेएन1 लेंस या ओमनीवीजन ओवी 50सी 40 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो (ओमनीवीजन ओवी02बी1बी या जीसी02एम1बीलेंस) कैमरा सेंसर हो सकता है।
बता दें कि लगभग एक हफ्ता पहले स्मार्टफोन एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था और फोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ स्पॉट हुआ था, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर चलता है।