December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

5 लाख की स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार

अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्रवाई में लगभग 61 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को सरकड़ा बाजार से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के नाम इमरान खान तथा संतराम हैं। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 5 लाख बताई जा रही है।

कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और सितारगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि सरकड़ा के पास से दो तस्कर स्मैंक ला जा रहे हैं जिन्हें सरकड़ा बाजार से 61 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। दोनों में से एक अभियुक्त पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे में जेल जा चुका है।