December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी, चांदी के दाम में आई गिरावट

गुरुवार को चांदी के दाम में भारी गिरावट रही तो वहीं सोने के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबार में सोना 47865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1803 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

 

नई दिल्ली | गुरुवार को सोना मामूली तौर पर महंगा हुआ, जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। रुपये की कमजोरी से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 37 रुपये की तेजी के साथ 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

पिछले कारोबार में सोना 47,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी पिछले कारोबार के 61,638 रुपये प्रति किलोग्राम से 536 रुपये की गिरावट के साथ 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,803 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.55 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहे थे।