सितारगंज: गौकशी की ख़बर पर पुलिस का छापा, 4 आरोपी फरार
पुलिस द्वारा दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जबकि 2 अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। चारों आरोपियों पर 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: आज सुबह तड़के लगभग ढाई बजे 112 नंबर पर मुखबिर द्वारा नयागांव टंकी के पास गौकशी की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही सितारगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि चार लोग गौकशी कर रहे थे।
पुलिस की घेराबंदी से पहले ही मौका देख चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ढाई कुंटल गोमांस व गोकशी करने के औजार बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जबकि 2 अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
चारों आरोपियों पर 3/5/11(1) गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।