December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: क्षेत्रीय लोगों में स्कूलों के खिलाफ रोष

सितारगंज में स्कूलों से आ रही फीस की मांग को लेकर रोष देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • क्षेत्रीय लोगों में स्कूलों के खिलाफ रोष
  • तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
  • ज्ञापन में फीस माफी की अपील
  • प्रधानमंत्री तक पहुंचेगी लोगों की अपील

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर:  सितारगंज के लोगों में स्कूलों से आ रही फीस की मांग को लेकर रोष देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लोगों ने लॉकडाउन के चलते काम काज ठप होने का कारण बताते हुए फीस को माफ किए जाने की अपील की है, जिसकी सूचना पीएम और शिक्षा विभाग को देने की बात की जा रही है।

अब सवाल ये उठता है कि बार-बार प्रशासन की ओर से चेताए जाने के बावजूद भी स्कूलों की मनमानी रूकने का नाम क्यों नहीं ले रही है।