December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: इन मरीजों से पेश कैसे लें डॉक्टर्स?

ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है, तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सितारगंज में इलाज को आने वाले मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है।

रिपोर्ट: चरन सिंह

ख़ास बात:

  • सितारगंज में लापरवाही की हद
  • डॉक्टर्स कैसे करें इन का इलाज?
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की लापरवाही
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को रखा ताक पर
  • डॉक्टर्स मरीजों की नाफ़रमानी के आगे बेबस 

सितारगंज, ऊधमसिंहनगर (ग्रीन जोन): कोरोना वायरस को लेकर जहाँ ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है, तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सितारगंज में इलाज को आने वाले मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है।

इस बारे में डॉ०अभिलाषा पांडे ने बताया कि ओपीडी में दिखाने आने वाले मरीजों के लिए बाहर पीआरडी के जवान लगे है। उनके द्वारा बार-बार मरीज़ों को समझाने के बावजूद भी वे नहीं सुन रहे हैं।

ज़ाहिर है, ये लापरवाही न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि कोरोना वारियर्स के रूप मे जुटे हुए हमारे डॉक्टर्स के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।