कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

देहरादून | कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत एआईसीसी के आह्वाहन पर उत्तराखंड में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है।
किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल पड़ा है कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान। @RahulGandhi @devendrayadvinc @pritamSpcc @IndiraHridayesh @harishrawatcmuk @qazinizamuddin @INCUttarakhand @rssurjewala @INCUKSMDept @RuchiraC @AmarjeetsINC @kartikchandnakc @satish_c_dimri pic.twitter.com/rp2sfnfE67
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) October 2, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रीतम सिंह ने पार्टीजनों से अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाने का आह्वाहन किया।
आज उत्तराखंड में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने की जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। @RahulGandhi @devendrayadvinc @pritamSpcc @IndiraHridayesh @harishrawatcmuk @rssurjewala @INCUttarakhand @qazinizamuddin pic.twitter.com/DsuHL8mO0g
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) October 2, 2020
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि इस अभियान से राष्ट्रपति से कांग्रेस मांग करेगी कि केंद्र सरकार नए कृषि कानून को वापस ले या फिर केंद्र सरकार एक नया कानून लाकर यह सुनिश्चित करे कि देश में एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी, इसका उल्लंघन करना अपराध होगा और सब्ज़ी मंडियां खत्म नहीं की जाएंगी, इसका भी कानूनी प्रवाधान किया जाना चाहिए।