‘शोना शोना’ – टॉप ट्रेंड में चल रहा सिडनाज़ का गाना
मुंबई | बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आई शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी के लाखों दीवाने हो गए हैं। टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के इस नए गाने ‘शोना शोना’ में शहनाज और सिद्धार्थ ने भाग लिया है।
सिडनाज़ का यह गान टॉप ट्रेंड में चल रहा है। इस गाने में सिद्धार्थ शहनाज की जमकर तारीफ करते और उनके पीछे दीवानों की तरफ भागते नजर आ रहे हैं, जबकि शहनाज अपनी अदाओं का पूरा जलवा दिखा रही हैं।
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज ने काफी वजन कम किया है और वो इस गाने में भी इसी अंदाज में नजर आ रही हैं। इस गाने में शहनाज और सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं और इसे आवाज भाई-बहन की सिंगर जोड़ी टोनी और नेहा कक्कड़ ने दी है। ये इस जोड़ी का दूसरा गाना है। इससे पहले ये दोनों एक हार्ट-ब्रकिंग गाने में भी नजर आ चुके हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में अक्सर शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला से खुद की तारीफ करने की बात कहते हुए नजर आती थीं, लेकिन सिद्धार्थ अपने ही एटिट्यूड में रहते थे।
देखें ये ट्रेंडिंग गाना, और झूमिये इसकी धुन में: