जम्मू-कश्मीर को चीन-पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया
जम्मू| तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा पेश किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। शांतनु सेन का कहना है कि डब्ल्यूचओ की वेबसाइट पर जो कोरोना वायरस मामलों के मैप पर जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। इन पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है और अपने पत्र में इसका जिक्र किया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि कोरोना की वैश्विक स्थिति जानने के लिए मैं डब्ल्यूचओ की वेबसाइट पर गया तो मुझे एक नक्शा दिखा। जब मैंने उसे जूम कर देखा तो मैं चौंक गया क्योंकि जम्मू-कश्मीर को दो अलग रंगों में दिखाया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने भारत के नीले रंग वाले हिस्से के बाद उस हिस्से पर क्लिक किया तो उसमें पाकिस्तान की कोरोना स्थिति नजर आने लगी, जबकि अन्य हिस्से में चीन का आंकड़ा नजर आने लगा, नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को भी भारत से अलग दिखाया गया है।
मेरा मानना है कि यह एक गंभीर अंतर्राष्ट्रीय मामला है और हमारी सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। टीएमसी सांसद ने यह भी लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी लिखा कि देश के लोगों को पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती कैसे की जा सकती है।