सावन के पहले सोमवार में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़
पौड़ी |पहाड़ों में आज सावन का पहला सोमवार है, पहले सोमवार के मौके पर पौड़ी के शिव मन्दिरो मे सुबह से ही भीड़ दिखी। जनपद पौड़ी के विकास खंड पाबौ के प्राचीन व प्रसिद् खूंडेश्वर महादेव मन्दिर में श्रद्वालु सुबह से ही पहुँचने लगे थे। बारिश के बावजूत लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए भगवान महादेव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे है। सावन का महीना हिन्दू धर्म मे भगवान शिव को समर्पित रहता है और पूरे ही महीने शिव के मन्दिरों मे पूजा अर्चना का विशेष अनुष्ठान किया जाता हैं। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा बेल पत्र,दूध,गंगाजल चढ़ाकर करते है। श्रद्धालु मेनका ने बताया कि सावन के सोमवार का पुराणों में विशेष महत्व बताया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी सावन के महीने में भगवान भोले शंकर का उपवास रख कर पूजा अर्चना करता है उसमें भोले शंकर अपनी विशेष कृपा रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिव मंदिरों में बेल पत्र अर्जित करने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा भी शिव मंदिरों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पहुंचने की अपील आमजन से की गई थी।