January 12, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Viral | महिला सांसद से बात क्या की, शशि थरूर पर मीम्स ही मीम्स

शशि थरूर पर मीम्स

शशि थरूर पर मीम्सकांग्रेस सांसद शशि थरूर और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में एक सत्र के दौरान इन्टरनेट यूज़र्स का ध्यान खींचा। एक वायरल वीडियो में, बारामती सांसद बात करते हुए शशि थरूर अपनी कुर्सी पर झुके हुए दिखाई दे रहे हैं।

थरूर और सुप्रिया सुले के बीच हो रही इस बातचीत के दौरान ही वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भाषण देते हुए नज़र आ रहे हैं। शशि थरूर ने पहले इस मामले पर बात की थी और सरकार को सुझाव दिया था कि भारत इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में “थोड़ा अधिक मुखर” हो। इस विडियो ने जैसे ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, इन्टरनेट पर मानिए मीम्स की बरसात हो रही है।

Farrago Abdullah नाम के एक ट्विटर यूजर ने विडियो शेयर करते हुए उस पर फिल्म पुष्पा से चार्टबस्टर ट्रैक ‘श्रीवल्ली’ लगाया है।

https://twitter.com/varunuppal/status/1511945767715745794?s=20&t=koGUTskqYqHKlbxnRmjRPw

इसके अलावा भी कई अन्य यूज़र्स ने मीम्स की झड़ी लगा दी है:

https://twitter.com/Sweet_HoneygaI/status/1511964872560414721?s=20&t=koGUTskqYqHKlbxnRmjRPw

https://twitter.com/Cosmosapiens7/status/1511901515057098756?s=20&t=W1Li85UmtlbenXqEZH1C5w