Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कल से शारदीय नवरात्र शुरू; धर्मनगरी में सभी तैयारियां पूरी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त दर्शन कर सकेंगे।

 

हरिद्वार | एक माह के अधिमास के बाद कल से माँ देवी भगवती दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि में देवी के सभी रूपों की पूजा की जाती है। जिसके लिए धर्मनगरी हरिद्वार के माँ मनसा देवी, माँ चंडी देवी और माँ माया देवी मंदिर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

कोरोना काल के बीच पड़ रहे नवरात्र में तमाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, लेकिन सभी मंदिरों में केंद्र सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त दर्शन कर सकेंगे।

इसके लिए सभी मंदिरों की प्रबंधन समिति ने विशेष तैयारियां की हुई हैं। मंदिरों में प्रसाद वितरण और तिलक लगाने पर जहां प्रतिबंध रहेगा वहीं देवी प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं को स्पर्श करने नहीं दिया जाएगा। इस बार नवरात्रि में मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।