February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

उत्तराखंड में देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब पहले होटल में छापा मारा गया और वहां से गिरफ्तार की गई दो युवतियों की निशानदेही पर ए​क किराये के मकान में जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ। गिरोह के कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एक विदेशी युवती समेत 7 लेग हुए गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब पहले होटल में छापा मारा गया और वहां से गिरफ्तार की गई दो युवतियों की निशानदेही पर ए​क किराये के मकान में जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ। गिरोह के कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों में एक विदेशी महिला भी शामिल है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई एसओजी और मानव तस्करी निरोधी इकाई ने की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ कैश समेत चार मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरा धंधा एक वेबसाइट के ज़रिये चलाया जा रहा था।

जानकारी के मिताबिक पिछले कई दिनों से पुलिस को इस तरह की जानकारी मिल रही थी कि देह व्यापार का एक रैकेट सक्रिय है। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने एक होटल से एक विदेशी युवती समेत दो युवतियों को पकड़ा। इन्होंने पूछताछ के दौरान जाखण स्थित एक किराये के मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाए जाने की खबर दी। इस पर पुलिस ने उस मकान से चार युवकों व एक अन्य महिला को हिरासत में लिया। गिरफ्तार की गई एक महिला के मुताबिक रैकेट में शामिल युवकों का काम यह था कि वो दिल्ली, गाज़ियाबाद जैसे इलाकों में लड़कियों से संपर्क करते थे और वेश्वावृत्ति के लिए देहरादून लाते थे। कीमत होती थी कमाई का आधा हिस्सा। लड़कियों को एक वेबसाइट के ज़रिये बुक किया जाता था। बताया गया कि वेबसाइट पर संपर्क नंबर अपलोड किए जाते थे और ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर डील फिक्स होती थी और लड़कियों को उनके बताए पतों पर भेजा जाता था।