December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्मार्ट सिटी देहरादून में सिवरेज का पानी सीधे रिस्पना में, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन

बदबू के कारण आज यहाँ खड़ा होना भी हो रहा मुश्किल, आमजन भी डाल रहे रिस्पना में कूड़ा, सीवेज का पानी, नदी की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने में विफल प्रशासन, अतिक्रमण हटाना क्यों है इतनी बड़ी चुनौती?
स्मार्ट सिटी देहरादून में सिवरेज का पानी सीधे रिस्पना में, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन

[penci_video url=”https://youtu.be/JY6KEwDdrfg” align=”center” width=”” /]

पीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल हुए धामी

  • स्मार्ट सिटी देहरादून में सिवरेज का पानी सीधे रिस्पना नदी में, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन
  • 2018 में रिस्पना के उद्धार के लिए बना था प्लान
  • बदबू के कारण आज यहाँ खड़ा होना भी हो रहा मुश्किल
  • आमजन भी डाल रहे नदी में कूड़ा, सीवेज का पानी
  • नदी की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने में विफल प्रशासन
  • बीते दिनों वन गुर्जरों की चलाई थी हमने खबर जिनके कच्चे निर्माण हटाए थे नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर, यहाँ अतिक्रमण हटाना क्यों है इतनी बड़ी चुनौती?

देहरादून: आखिर क्यों होना पड़ा इन मासूम बच्चों को बेघर, देखिये ये रिपोर्ट

▪️ रिस्पना का जीर्णोद्धार क्या कर सकेगा प्रशासन?