November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी के केंद्रीय विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित हुई गोष्ठी

पौड़ी के केंद्रीय विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित हुई गोष्ठी

पौड़ी| संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि यह संविधान ही है जो हम सभी को एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है संविधान दिवस हमें न सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास दिलाता है बल्कि संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है और साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।