December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 दिल्‍ली में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली में बढ़ाई इजरायली दूतावास की सुरक्षा

6 सितंबर को इजरायली नववर्ष पर दूतावास और आसपास के क्षेत्र में आतंकी हमले का इनपुट मिला था।

नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को इजराइली नववर्ष पर अलर्ट पर रखा। यह सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास और उससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी। इसके साथ ही पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में पिकेट लगाकर आने-जाने वालों की सघन जांच भी की।

6 सितंबर को इजरायली नववर्ष पर दूतावास और आसपास के क्षेत्र में आतंकी हमले का इनपुट मिला था। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी इजरायली दूतावास और उससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा में तैनात किया गया।

इजरायल नववर्ष के मौके पर दूतावास में एकत्र होने वाली लोगों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने खास रणनीति अपनाई। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इस दौरान आतंकी दूतावास में घुसकर इजरायल के नागरिकों और यहूदियों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी।

इसके साथ ही पुलिस ने सोमवार को नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर वाहनों की सघन तलाशी ली, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गड़बड़ व्यक्ति दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सके।