नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल | आयोजन का दूसरा दिन
[sp_wpcarousel id=”10659″]
पौड़ी | बिलखेत नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन आज लैंसडाउन से मुख्यमंत्री के पैतृक गांव खैरासैण तक ट्रेल रनिंग आयोजित हो रही है। शुक्रवार सुबह 8 बजे लैंसडाउन के गांधी चौक से कमांडेंट जीआरआरसी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ट्रेल रनिंग प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल | पर्यटन के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिखे पर्यटन मंत्री?
इस स्पर्धा में 33 किमी की दौड़ में 22 लोगों ने प्रतिभाग किया। ट्रेल रनिंग में 12 गढ़वाल राइफल के जवान, 6 बीएसएफ व 4 स्थानीय लोग शामिल थे। ट्रेल रनिंग लैंसडाउन के गांधी चौक से शुरू होते हुए देहलिखाल-चुंड़ई-पीड़ा गांव-कंडाखाल-हन्डोल से खैरासैण में समाप्त हुई।
करें दर्शन बाबा बद्री विशाल की डोली के, पहुंची शीतकालीन प्रवास पर
ट्रेल रनिंग के आयोजक दीपक दलाल ने बताया कि गढ़वाल राइफल से मनमोहन पहले स्थान में रहे जिन्हें समापन के दिन सम्मानित किया जाएगा।
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को लगेगा कोरोना टीका: हर्षवर्धन
[epic_post_tag text_color=”#ffffff” bg_color=”#bf1900″ bg_color_hover=”#00016b” scheme=”alt”]