केरल में मिला मंकी पॉक्स का दूसरा मामला, एयरपोर्ट पर हुई मरीज की पहचान
नई दिल्ली । देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला मिला है। दोनों ही केस केरल में ही पाए गए हैं। शख्स में लक्षण दिखने के बाद कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसका सैंपल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी भेजा गया था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने इसकी पुष्टि की है। यह शख्स विदेश से मेंगलुरु हवाई अड्डा पहुंचा था।
एक समय पढाई से भागती थीं दूर… आज हैं लाखों के लिए मिसाल – मिलिए मशरूम लेडी दिव्या रावत से
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी पांच हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी है। शख्स जब एयरपोर्ट पर पहुंचा, तब जांच के दौरान उसमें लक्षण दिखाई दिए, इसके बाद उसे सीधा अस्पताल भेज दिया गया। मंकीपॉक्स का पहला मामला भी केरल में ही पाया गया था। वह शख्स यूएई से वापस लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले टैक्सी ड्राइवर, परिवार के लोगों और सह यात्रियों को भी निगरानी में रखा गया है।