आसमान से बरसती प्रलय के चलते राज्य आपदा प्रबंधन बल अलर्ट पर
पौड़ी: पहाड़ों के देवदूत यानि एसडीआरएफ (स्टेट डिज़ास्टर रिस्पोंस फ़ोर्स – राज्य आपदा प्रबंधन बल) इस मानसून सीजन में आसमान से बरस रही प्रलय के बीच अपनी जिम्मेदारियों के बखूबी निभा रही है। पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका ने जनपद में तैनात एसडीआरएफ टीम को इसी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं और मानूसन सीजन में अर्लट रहने को कहा है।
दरअसल आसमान से बरसती आफत का दौर हो या कोई हादसा एसडीआरएफ को जैसे ही किसी अनहोनी की सूचना मिलती है वैसे ही तुरंत ही रैस्क्यू आपरेशन को कड़ी परिस्थितियों के बीच भी चलाया जाता है और हर बार प्रयास यही किया जाता है कि रैस्क्यू ऑपरेशन को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्द ही पूरा किया जाये।
इस बार भी मानूसन जमकर आफत बरसा रहा है लेकिन एसडीआरएफ इन चुनौतियों के बीच अपने दायित्वों को बखूबी निभा रही है। पौड़ी की नव नियुक्त एसएसपी ने बताया है कि मानसून सीजन से निपटने के लिये पर्याप्त उपकरण भी उनके पास मौजूद हैं। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गये हैं कि रैस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा करें।