January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: बिगड़ते मौसम के साथ अलर्ट पर एसडीआरएफ

जिले में बीती रात से हो रही बारिश से जिले की 6 ग्रामीण सड़कें भी प्रभावित हुई हैं जबकि अलकनंदा नदी भी अपने रौद्र रूप में आ चुकी है।

 

पौड़ी: मौसम विभाग द्वारा पौड़ी जिले के लिये जारी किये गये भारी बारिश के अलर्ट पर एसडीआरएफ सतर्क हो गया है। जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका पी रेणुका ने सभी थाना प्रभारियों को बिगड़ते मौसम पर अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये है।

जिले में बीती रात से हो रही बारिश से जिले की 6 ग्रामीण सड़कें भी प्रभावित हुई हैं जबकि अलकनंदा नदी भी अपने रौद्र रूप में आ चुकी है। अलकनंदा खतरे के निशान से महज डेढ़ मीटर नीचे बह रही है जिसमें तेज बारिश होने पर नदी में उफान आ सकता है।

वहीं जिले के अन्य नदी-नाले भी बारिश के बाद से ही उफान उफान पर हैं। ऐसे में किसी आपदा के घटित होने पर राहत उपकरणों के साथ एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने को कहा गया है।

बीते दिन ही 80 एमएम की बारिश धुमाकोट क्षेत्र में दर्ज हुई जहां हालात बेकाबू हो रहे हैं। पौड़ी में 40 एमएम यमकेश्वर में 38 और कोटद्वार में 37 एमएम की बारिश बीेते दिन ही दर्ज हुई है। इसके साथ ही जिले के कई हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका ने बताया कि जिले की पुलिस इस आपदा दौर में बेहतर कार्य कर रही है और पूरी तरह से अपनी मुस्तैदी दिखाकर राहत और बचाव कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चंद दिन पहले भी धुमाकोट क्षेत्र में नदी के बीच में फंसे दो लोगों को पुलिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था जबकि मानसून सीजन में बिगड़ रहे हालातो पर पुलिस पल पल की निगाहे रख रही है।