Chamoli Glacier Burst | एसडीआरएफ घटनास्थल के करीब, 24 घंटे बाद भी 31 लापता
चमोली । उत्तराखंड के चमोली जिले के चीन सीमा के समीप सुमना में ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हादसे में रेस्क्यू आपरेशन को एसडीआरएफ की भी दो टीमें गई हैं। इनमें नौ सदस्यीय एक टीम घटनास्थल के लगभग करीब तक पहुंच चुकी है।
राज्य सरकार के गृह विभाग की नई गाइडलाइन जारी
एसडीआरएफ को बीती रात सवा दस बजे चमोली कंट्रोल रूम में सुमना से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली। वहां बीआरओ पुल का निर्माण करा रहा है।
राज्यों को फ्री में ही वैक्सीन देगा केंद्र: स्वास्थ्य मंत्रालय
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि रात्रि में ही एक रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना की गई।
रात में ही यह टीम जोशीमठ से लगभग 31 किलोमीटर आगे सुराईथोटा ग्रीफ के बेस कैंप पहुंच गई थी। इस बेस कैंप से लगभग 47 किमी आगे सुमना पोस्ट है।
चमोली के मलारी सुमना क्षेत्र में BRO के लगभग 430 श्रमिकों द्वारा घटनास्थल के आस-पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसमें से 384 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है, 08 शव बरामद किये गए हैं शेष 38 व्यक्ति अभी लापता हैं जिनकी तलाश लगातार जारी है।#Uttarakhand #Chamoli pic.twitter.com/B3di1r8MpS
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) April 24, 2021
शनिवार को रेस्क्यू टीम इंचार्ज हरक सिंह राणा ने सेटेलाइट फोन के जरिए पुलिस अफसरों को बताया कि नौ सदस्यीय टीम बर्फबारी से रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से पैदल भाप कुंड पहुंची और ग्रीफ के 20 जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुकी है। अपराह्न यह टीम घटनास्थल के लगभग समीप पहुंच चुकी थी।
डीजीपी ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम रैणी में नदी किनारे तैनात की गई, जबकि दो टीमों को मय रेस्क्यू उपकरणों व आवश्यक सामग्री के साथ वाहिनी मुख्यालय व सहस्त्रधारा पोस्ट पर अलर्ट में रखा है।
Latest update regarding #ChamoliGlacierBurst
घटनास्थल पर BRO के 430 नहीं बल्कि 402 श्रमिक थे। 384 को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें से 07 घायलों को आर्मी हॉस्पिटल जोशीमठ में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से 10 शव बरामद किये गये हैं। लापता 08 श्रमिकों की तलाश जारी है। pic.twitter.com/u2PUzWzgQX
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) April 24, 2021
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]