November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 जम्मू में लंबे समय बाद खुले स्कूल, शुरू हुईं 10वीं और 12वीं की कक्षाएं

राज्य में बीते दिन यानी कि 20 सितंबर से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोला गया। इस दौरान काफी छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पहुंचे।

जम्मू । जम्मू में लंबे समय से बंद स्कूलों को एक बार फिर खोल दिया गया है। राज्य में बीते दिन यानी कि 20 सितंबर से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोला गया। इस दौरान काफी छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पहुंचे। वहीं इस संबंध में कोठी बाग गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल में कार्यरत फैकल्टी ऑफ इंग्लिश शबीना ताज ने बताया कि छात्र स्कूलों में वापस आकर खुश हैं।

हम कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए महीनों तक बंद रहने के बाद, नए सरकारी दिशानिर्देशों के साथ जम्मू में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए सोमवार को विभिन्न स्कूल फिर से खुल गए।

उल्लेखनीय है कि मार्च के अंत में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने लगी थी। इसके बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को इस साल 18 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अब शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोला गया है। जम्मू के अलावा देश के कई राज्यों ने अब स्कूल खोल दिए हैं। इनमें यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्य हैं।