सतपाल महाराज ने किया सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सूर्य धार’ का निरीक्षण

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सूर्य धार’ में बन रहे डैम का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं जिसमें सड़क बनाने व वहां पहले से मौजूद मंदिर को पर्यटन की नज़र से ठीक किये जाने पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि सूर्यधार बांध बनने से क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अगर ये प्रोजेक्ट अपनी निश्चित समय सीमा व निर्धारित बजट में बन के तैयार होता है तो स्थानीय लोगों के साथ प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कारगर साबित होगा।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ये बांध बनने से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के लगभग 2 दर्जन गांव को ग्रेविटी वाटर व सिंचाई की सुविधा मिलेगी।