November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: दुर्गम क्षेत्रों में 10 ग्रामसभाओं को सेटेलाइट फोन आवंटित

संभवतः उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां के नेटवर्क विहीन गांवों को सेटेलाइट फोन प्रदान किया गया। इससे न सिर्फ आपातकाल में सुविधा होगी बल्कि सरकारी कार्यों के लिए ग्राम प्रधान इससे फ्री कॉल भी कर सकेंगे।

[sp_wpcarousel id=”8265″]

पौड़ी: पौड़ी से सटे खिर्सू ब्लॉक में आज ग्राम प्रधानों के सेेटेलाइट फोन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने आज विकास खण्ड खिर्सू में नेटवर्क विहीन दुर्गम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 10 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन आवंटित किये जिनमें ग्राम पंचायत शुक्र (मथिगांव), चोपड़ा, नलई, नौगांव, मलुण्ड, चुठाली, मसोली, कटाखोला एवं गोदा आदि शामिल है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल के इस सराहनीय पहल से नेटवर्क विहीन गांव को सेटेलाइट फोन से सीधे संपर्क करने की सुविधा मिल पाएगी जिससे किसी भी घटना की अब त्वरित जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा दी जा सकेगी व अन्य सरकारी सूचनाओं का आदान-प्रदान भी मुमकिन हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि खिर्सू विकास खण्ड के 10 ग्रामसभाओं में एसडीआरएफ की ओर से सेटेलाइट फोन आवंटित किया गया है। ये वह गांव है जहां किसी भी मोबाइल कम्पनी के टावर/नेटवर्क नहीं हैं, जो अब घटना अथवा आपातकाल की दशा/समय में इन सेटेलाइट फोन के माध्यम से शासन, प्रशासन, 108, आपदा प्रबंधन आदि से सीधे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। प्रशासन इसके फलस्वरूप त्वरित अग्रिम कार्यवाही अमल में ला सकेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के 8 विकास खण्डों में करीब 60 ग्रामसभाओं को यह सेटेलाइट फोन दिये है। संभवतः उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां के नेटवर्क विहीन गांवों को सेटेलाइट फोन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं आईजी एसडीआरएफ की सराहनीय पहल से नेटवक विहीन ग्रामसभाओं को सेटेलाईट फोन देकर संचार की सुविधा को विकसित किया जा सकेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खिर्सू में 10 ग्राम प्रधानों को एसडीआरएफ के माध्यम से सेटेलाइट फोन वितरित किया गया है। इससे न सिर्फ आपातकाल में सुविधा होगी बल्कि सरकारी कार्यों के लिए ग्राम प्रधान इससे फ्री कॉल भी कर सकेंगे। उत्तराखण्ड सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है जिसमें उन्होने ग्राम प्रधान को चुना है और उन्हें अच्छे कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान व एसडीआरएफ के जवान उपस्थित थे।