Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सडकें खाली कराने के बाद शुरू दून में सैनिटाईज़ेशन का काम

1 min read
सडकें खाली होने के बाद अब निगम क्षेत्र में उत्तराखंड प्रशासन के निर्देशानुसार सैनिटाईज़ेशन का काम शुरू किया जा रहा है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में सोडियम हाइपो-क्लोराइड (1 परसेंट) सलूशन का छिड़काव किया जायेगा।

देहरादून: देहरादून नगर निगम क्षेत्र में आज सुबह पुलिस की तैनाती के बावजूद जगह-जगह भीड़ देखने को मिल रही थी। पुलिस की सख्ती के बाद शहर की सडकें काफी हद तक खाली हुईं।

सडकें खाली होने के बाद अब निगम क्षेत्र में उत्तराखंड प्रशासन के निर्देशानुसार सैनिटाईज़ेशन का काम शुरू किया जा रहा है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में सोडियम हाइपो-क्लोराइड (1 परसेंट) सलूशन का छिड़काव किया जायेगा।

सूचना के अनुसार जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रह कर अपनी देख रेख व निरीक्षण के साथ सैनिटाईज़ेशन का काम करा रहे हैं।